चंपावत। टनकपुर पूर्णागिरि मेले में टैक्सी यूनियन द्वारा टैक्सी स्वामियों से अवैध वसूली को लेकर दोनों पक्षों के बीच नोकझोंक वाला वीडियो सोशल मीडिया में वायरल होने के बाद टैक्सी यूनियन और टैक्सी स्वामियों के बीच मामला तूल पकड़ता जा रहा है। अनुसूचित जाति मोर्चा भाजपा के जिला अध्यक्ष मदन कुमार तथा टैक्सी संचालकों ने एसडीएम को दिए गए ज्ञापन में आरोप लगाया है कि टैक्सी यूनियन अध्यक्ष विनोद बिष्ट के द्वारा अवैध वसूली कर टैक्सी स्वामियों का शोषण किया जा रहा है।
एसडीएम टनकपुर हिमांशु कफल्टिया ने बताया कि मेला संचालन समिति टैक्सी यूनियन से कुछ बेसिक चार्ज लेती है, जिसका रिकॉर्ड जिला पंचायत द्वारा रखा जाता है। मेरे संज्ञान में यह मामला आया है। इस विषय पर मेला संचालन समिति और टैक्सी यूनियन आपस में बैठकर बात करेंगे अगर इसमें कुछ भी गलत काम हो रहा है तो उनके खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।
वहीं दूसरी तरफ मदन कुमार ने बताया कि टैक्सी यूनियन द्वारा अवैध वसूली की जा रही है जो कि सरासर गलत है। हम लोग रोड टैक्स, यात्री टैक्स आदि पहले ही जमा कर देते हैं। मैं धरने पर बैठा था एसडीएम साहब ने आश्वासन दिया कि अवैध वसूली नहीं होगी। मैंने किराया दर का मामला भी नहीं उठाया था। इसमें मुझे झूठा फंसा रहे हैं।
रिपोर्ट- अशोक सरकार