जंगली जानवरों के आतंक से ग्रामीणों का जीना मुहाल, दी आंदोलन की चेतावनी
दिन ढलते ही अपने घरों में कैद होने के लिए मजबूर हैं ग्रामीण
रामनगर। ग्रांम टेढ़ा में जंगली जानवरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। जिस कारण वहां के ग्रामीणों को दिन ढलते ही अपने घरों में कैद होने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। ग्रामीमों ने बताया कि सुरक्षा के मद्देनजर टाइगर रिजर्व को गांव के चारों ओर सुरक्षा दीवार या फेसिंग करंट लाइन के लिए भी कहा गया था, लेकिन कॉर्बेट टाइगर रिजर्व द्वारा कुछ एरिया में ही फेसिंग लाइट तार को लगाया गया।
ग्रामीणों ने कहा गांव में जंगली जानवरों का आतंक इतना बढ़ गया हैं कि जानवर घरों के अंदर आंगन तक घुस जाते हैं। ग्रामीणों ने बताया कि अभी कुछ दिन पहले हाथियों ने उनकी फलसों को पूरी तरह से बर्बाद कर दिया था।
ग्रामीणों ने कहा कि जानकारी देने के बाद भी प्रशासन मामले से अंजान बना हुआ है। ग्रामीणों ने कहा कि यदि प्रशासन ने इन जानवरों की रोकथाम और उनकी सुरक्षा के लिए कोई पुख्ता इंतजाम नहीं किया तो लोग उग्र आंदोलन करने के लिए मजबूर होंगे।
रिपोर्ट – उधम सिंह राठौर