Delhi सरकार ने जारी की Corona गाइडलाइन, स्कूल में एक भी केस मिले तो उसे फौरन बंद करें

Aaryaa news :दिल्ली में कोरोना के कहर को देखते हुए राज्य सरकार ने नई गाइडलाइन जारी की है. गाइडलाइन के मुताबिक अगर एक भी कोरोना पॉजिटिव मामला मिले तो उस स्कूल करें या फिर विंग को तुरंत बंद करने का आदेश दिए है।
जानकारी के लिए बता दे की दिल्ली में कोरोना के केस तेजी से बड़े रहे है.स्थिति ऐसी है कि एक दिन में ही मामले दोगुने से भी ज्यादा दर्ज किए जा रहे हैं. कल राजधानी में कोरोना के 299 मामले सामने आए थे. इस सब के अलावा कुछ स्कूलों में भी कोरोना ने फिर अपनी दस्तक दी थी. इस वजह से दिल्ली सरकार ने गाइडलाइन जारी किया है।
जारी गाइडलाइन के अनुसार अगर स्कूल में कोई भी कोरोना पॉजिटिव मामला मिले तो तुरंत DoE को इसकी जानकारी देनी होगी. वहीं स्कूल की उस विंग या फिर पूरे स्कूल को भी फौरन बंद करना होगा. जोर देकर कहा गया है कि स्कूल में छात्रों और शिक्षकों को मास्क पहनना होगा, सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करना होगा, नियमित रूप से हाथ धोने होंगे और कोरोना को लेकर जागरूकता फैलानी होगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने ये भी कहा है कि जरूरत पड़ने पर पर स्कूलों के लिए अलग से SOP जारी की जा सकती है.