उत्तर प्रदेशजुर्म
गोरखपुर पुलिस को मिली बड़ी सफलता, 4 लुटेरों को धर दबोचा
लूटी गई मोटर साइकिल तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद
गोरखपुर। जिले में लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाले चार बदमाशों को पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। गिरफ्तार बदमाशों के पास से लूटी गई मोटरसाइकिल तमंचा और जिंदा कारतूस बरामद हुए हैं।
एसपी साऊथ अरुण कुमार सिंह ने बताया कि कुछ दिन पहले खजनी क्षेत्र में छपिया हाईवे के पास एक दंपति के साथ लूट हुई थी। वहां पर एक व्यक्ति मोटरसाइकिल से गिर गया था। उससे पूछताछ में पता चला कि वह इस लूट की घटना में शामिल था। जिसके बाद उसे दबोच लिया गया था। मामले का मुख्य आरोपी विशाल फरार चल रहा था। विशाल की गिरफ्तारी के लिए पुलिस लगातार प्रयासरत थी। बीती रात पता चला कि विशाल का कुछ अपराधियों के साथ मोमेंट हो रहा है। जिस पर पुलिस गेरबंदी कर विशाल समेत 4 लुटेरों को गिरफ्तार कर लिया।
रिपोर्ट-सचिन यादव