बुलंदशहर : फेसबुक से परवान चढ़ा प्यार, थाने में हुआ निकाह
दो वर्ष पूर्व कानपुर की हिना और ग़ुलावठी बुलंदशहर के शादाब का फेसबुक से हुआ था सम्पर्क

बुलंदशहर। यूपी के बुलंदशहर में आज प्रेमी जोड़ा निकाह बंधन में बंध गया। निकाह के शुभ मुहूर्त का गवाह थाने का स्टाफ बना। बाकायदा थाने में मौलवी को बुलाया गया और मौलवी की मौज़ूदगी में प्रेमी और प्रेमिका ने तीन मर्तबा कबूल है, कबूल है, कबूल है कहकर कबूल कर निकाह कर लिया।
दरअसल, दो वर्ष पूर्व कानपुर की हिना और ग़ुलावठी बुलंदशहर के शादाब का फेसबुक से सम्पर्क हुआ था। बात बढ़ी तो दोनों ने फोन पर बात के साथ-साथ मिलना जुलना भी शुरू कर दिया। देखते ही देखते हिना और शादाब की मुलाकात मोहब्बत में तब्दील हो गई। लेकिन हिना और शादाब की मोहब्बत में उस वक्त दरार पड़ गई जब शादाब ने हिना के निकाह के प्रस्ताव को ठुकरा दिया। इससे दुखी हिना ने एसएसपी बुलंदशहर सन्तोष कुमार सिंह ने शादाब की बेवफाई की शिकायत की।
आज महिला थानाध्यक्ष ने हिना और शादाब को थाने में बुलवाया और दोनों को समझाकर निकाह के लिए कन्वेंस किया। दोनों के रजामंद होने के बाद थाने में मौलवी को बुलाया गया। मौलवी ने मुस्लिम रीति रिवाज के साथ शादाब और हिना का निकाह कराया। निकाह में थाने के स्टाफ ने घराती और बराती की भूमिका निभाई और दूल्हा दुल्हन को निकाह की मुबारकबाद भी दी।
रिपोर्ट- मुकेश आर्य